
रीवा। उच्च शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एपीएसयू स्टेडियम में यूटीडी के आयोजकत्व मे किया गया. दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगता का समापन गुरुवार को किया गया. संभाग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में एथलेक्टिस पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैँंपियन का खिताब मेजबान यूटीडी को मिला, वहीं उपविजेता रामपुर नैकिन कॉलेज सीधी की टीम रही. वहीं महिला वर्ग में विजेता का खिताब जीडीसी सतना के नाम रहा व उपविजेता मॉडल साइंस कॉलेज की टीम रही. समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ.सुरेन्द्र सिंह परिहार मौजूद रहे, उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों सहित खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत एक हिस्सा है लेकिन हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए और हमेशा और मेहनत करके अपने खेल को और बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए. विजेता टीम को शुभकामनाएं दी.
अध्यक्षता कर रहे विवि शरीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डॉ.रामभूषण मिश्रा द्वारा समापन पर आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व विजेता व उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दी गई. प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ.हबीब खान, डॉ.राजेश भारती, डॉ.रावेन्द्र सिंह, डॉ.विजय सिंह, डॉ.शिल्पा शर्मा, डॉ.सुनीता सिंह, डॉ.उपेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे.
