आग की चपेट में आने से लाखों रूपए के सामान को पहुंचा नुकसान, मशक्कत के बाद पाया काबू
नवभारत न्यूज़
अंजड़. नगर स्थित नमकीन की फैक्ट्री में गुरुवार रात 10 बजे के दौरान शॉर्ट सर्र्किट से आग लगने से लाखों रूपए के तैयार नमकीन और सामान को नुकसान हुआ है। वहीं आग ने फैक्ट्री में तैयार नमकीन कच्चा सामान सहित मशीनों व अन्य सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
गणेश नमकीन फेक्ट्री संचालक गणेश धनगर ने बताया कि उनकी नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। उसी में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उन्होंने बताया कि रात्रि में फैक्ट्री में ताला बंद कर मजदूर चले गए। वहीं रात के समय अचानक से सायरन बजने लगा, तो देखा कि फैक्ट्री में आग की लपटे उठ रहीं हैं, तो स्थानीय लोगों और नगर परिषद के पानी के टेंकर की मदद से आग पर काबू पाया आग लगने से ढेड़ से दो लाख रुपए के सामान का नुकसान होने का आंकलन लगाया जा रहा है। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
फायर ब्रिगेड चालक बबलू कुरैशी ने बताया कि वार्ड 1 में गणेश धनगर की नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री है। रात के समय अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। धुआं और लपटों को देखकर ग्रामीणों ने फैक्ट्री मालिक व पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में वह घटनास्थल पर पहुंच गए और फिर नप के फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। तब तक मौके पर पहुंचे लोगों ने मौजूद संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी देर बाद नपा का पानी टेंकर घटनास्थल पर पहुंच गया।दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पायाए लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो चुका था।