भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस कमिश्नरेट भोपाल फेसबुक पर फर्जी आईड़ी के जरिए ठगी के मामले में एडवाइजरी जारी की है. जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार वर्तमान में आपके या आपके परिचित के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बना कर रुपये ऐंठने की घटनायें प्रतिदिन हो रही हैं. इस तरह की फर्जी फेसबुक आई.डी. को बनाये जाने पर स्वयं स्टेप फॉलो करके फर्जी आई.डी. को बंद करवाई जा सकती है.
ठगी से बचने के लिए अपनाएं यह तरीके
1. फर्जी आईडी को ओपन कीजिए.
2. फर्जी आईडी में मैसेज के साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कीजिए.
3. इसके बाद फाइंड सपोर्ट फार रिपोर्ट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
4. इसके बाद प्रिटेंडिंग टू बी समवन ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
5. इसके बाद दोस्त की फर्जी आईडी के लिए “ए फ्रेंड” तथा स्वयं की फर्जी आईडी के लिए “मी” ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
6. इसके बाद एक चेक बॉक्स रिसीव नोटिफिकेशन एबाउट दिस रिपोर्ट सिलेक्ट करके सब्मिट पर क्लिक करो.
7. इसके बाद नेक्सट पर क्लिक करें.
इस प्रकार किसी फर्जी भी आईडी पर रिपोर्ट करके उसे बंद करवाया जा सकता है,जिससे आप व आपके मित्र आर्थिक हानि से एवं साइवर अपराध से बच सकते हैं. इसके साथ ही सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 19:30 पर दें अथवा वेबसाइट पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
फर्जी आईड़ी से ठगी की घटनाओं पर लगेगा लगाम
