रीवा: शहर में इस समय जाम की स्थित आम हो गई है, घोड़ा चौराहे के पास दिन भर जाम लगा रहता है. चौराहे से किला की तरफ जाने वाले मार्ग में स्थित खाली प्लाट पर सेल बाजार में दुकाने सज गई है और पार्किंग की कोई व्यवस्था नही की गई है.लिहाजा खरीददारी करने वाले लोग सडक़ पर ही वाहन खड़ा करते है, जिसके चलते यहा जाम लगा रहता है. घोड़ा चौराहे से लेकर सिंधी चौराहे तक निकलना मुश्किल हो जाता है.
कई बार नगर निगम के उडऩदस्ता दल ने वाहनो को अंदर खड़ा कराने के निर्देश भी दिये. बावजूद इसके संचालक द्वारा पार्किंग व्यवस्था नही बनाई गई. खाली प्लांट में भू-स्वामी द्वारा सेल बाजार लगाने की अनुमति दे दी. पूरी भूमि में अस्थाई दुकाने बनाकर पूरा बाजार खड़ा कर दिया गया. लेकिन कही पर भी पार्किंग की व्यवस्था नही की गई है. सबसे व्यस्त रहने वाले इस मार्ग में जब लोग पहुंचते है तो मोटर साइकल आदि वाहन सडक़ पर ही खड़ा कर देते है जिसके कारण जाम लग जाता है.
सबसे ज्यादा स्थित शाम और सुबह खराब होती है जब यातायात का दबाव बढ़ता है. नगर निगम का उडऩदस्ता दल भी समझाइश के बाद कोई कार्यवाही नही कर रहा है. स्थानीय दुकानदार भी इस अव्यवस्था से परेशान है, पैदल निकलना तक मुश्किल हो रहा है. फोर्ट रोड़ में जाम की स्थित बनी रहती है ऊपर से बाजार के चलते और स्थित खराब हो गई है.
