लव जिहाद के खिलाफ साइकिल यात्रा पर निकला भोपाल का युवा पहुंचा ग्वालियर

ग्वालियर: भोपाल के अवधपुरी में रहने वाले अभिषेक जैन ने लव जिहाद के विरोध और हिंदू बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। वे भोपाल से दिल्ली तक साइकिल से जा रहे हैं। वे आज सोमवार सुबह साइकिल से ग्वालियर पहुंचे। अभिषेक का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर भोपाल के जमीन माफिया शारिक मछली और उसके आतंकी कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

अभिषेक ने बताया कि वे करीब 13 दिन में दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि शारिक मछली के खिलाफ बड़े घटनाक्रम के बावजूद उसे बचाने की कोशिश हो रही है। ऐसे माफिया और उसके गुर्गों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से न्याय की लड़ाई में साथ आने की अपील की। अभिषेक ने कहा कि हर हिंदू परिवार को जागरूक होना चाहिए। लव जिहादियों का डटकर सामना करना चाहिए। यह मत सोचें कि जब तक हमारे साथ कुछ नहीं हुआ, तब तक हम चुप रहें। दूसरों के संघर्ष में साथ देना जरूरी है।

Next Post

टाटा सफारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चालक घायल

Mon Dec 1 , 2025
ग्वालियर: पिछोर कल्याणपुर तिराहे पर तीन बाइक से आए युवकों ने टाटा सफारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गाड़ी के टायर और शीशे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची है एवं सीसीटीवी खंगालने में लगी है। फायरिंग में गाड़ी चालक घायल हुआ है। यह पिछोर थाना […]

You May Like