अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ

आष्टा। अभिभाषक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश विजय डांगी थे, जिला न्यायाधीश महेश कुमार चौहान, न्यायाधीश नदीम जावेद खान, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा जैन और न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा विशेष अतिथि थे. अतिथियों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साफा बांधकर और पुष्पहार से स्वागत-सत्कार किया गया.

मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश विजय डांगी ने संघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष तोष नारायण भूतिया, सचिव सीताराम परमार, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह मकवाना, सहसचिव जीवन सिंह खजुरिया, ग्रंथपाल बाबूलाल परमार, तथा कार्यकारिणी सदस्यों योगेंद्र सिंह ठाकुर, प्रिंस अनुराग धांरवा, रविंद्र सिंह भाटी, महेंद्र भूतिया और भूपेंद्र सिंह राणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन अधिकारी कुलदीप सिंह ठाकुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह ठाकुर एवं सुधीर जोशी का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह ठाकुर एवं निलेश कुमार शर्मा ने किया, आभार सीताराम परमार ने माना.

 

Next Post

आयकर अधिवक्ता के घर लाखों की चोरी

Mon Dec 1 , 2025
सतना: कोलगवां थाना क्षेत्र की बांधवगढ़ कॉलोनी में इनकम टैक्स वकील सुमित कुमार वाल्मीक के खाली घर में चोरी हो गई। अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोडक़र लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। वारदात शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे के बीच हुई, जब घर […]

You May Like