जीवन के 41 साल पुलिस सेवा में देने के बाद महेश तिवारी हुए सेवा निवृत एस डी ओ पी एवं थाना प्रभारी ने दी बधाई 

नवभारत

बागली। 9 फरवरी को बागली पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में बागली पुलिस विभाग में सबसे अधिक 30 वर्ष का सेवा कार्य के रूप में उत्कृष्ट सेवा देने वाले महेश तिवारी सेवानिवृत हुए। महेश तिवारी पूर्व में कन्नौद खातेगांव हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीते 30 वर्षों से बागली पुलिस अनु विभाग कार्यालय में बाबू के रूप में लगातार सेवा देते आए हैं ‌। पूरे जीवन में 41 वर्ष का सेवा कार्य तिवारी द्वारा पुलिस विभाग को दिया गया। सेवानिवृत्ति अवसर पर बागली थाना प्रभारी डॉक्टर मनीषा दांगी एस डी ओ पी सृष्टि भार्गव सहित पुलिस विभाग से जुड़े कई इष्ट मित्र शामिल रहे इस दौरान महेश तिवारी की माता जी और धर्म पत्नी भी उपस्थिति रही। महेश तिवारी की उत्कृष्ट सेवाओं पर बागली एस डी ओ पी एवं थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि नीरविवाद रूप में इतनी लंबी सेवा पुलिस महकमे में देना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। 30 वर्ष के बागली सेवा कार्य कल में 6 से अधिक एस डी ओ पी स्थानांतरण हो गए कभी भी किसी अधिकारी से तिवारी जी का विवाद नहीं हुआ सभी उनकी तारीफ करते रहे हालांकि समय अभाव के चलते वहां उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन मोबाइल पर उन्हें उत्कृष्ट सेवा समाप्ति की बधाई देते रहे। बागली एस डी ओ पी कार्यालय में सादगी पूर्ण समझ में बागली एस डी ओ पी सृष्टि भार्गव थाना प्रभारी डॉक्टर मनीषा दांगी स्टाफ रीडर संतोष जांवरिया राजेश चौधरी राकेश शर्मा कुलदीप भाटी सुभाष बोडाना अधिवक्ता ओम दांगी अरुण चौहान अनिल बलराम राजेश अग्रवाल सहित सेवानिवृत्त तिवारी जी की माताजी पुत्र पुत्रवधू धर्मपत्नी एवं पूरा परिवार उपस्थित रहा।

Next Post

थाना एरोड्रम पुलिस ने नकबजनी गैंग का किया पर्दाफाश

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लाखों के जेवरात व नकदी बरामद 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच से मिली सफलता आरोपी शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी नव भारत न्यूज इंदौर. थाना एरोड्रम क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी […]

You May Like

मनोरंजन