श्रीलंका ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया

पल्लेकेले, 11 जुलाई (वार्ता) कुसल मेंडिस (73) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने पहले टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को छह गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरआत करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने पथुम निसंका को आउटकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। पथुम निसंका ने 16 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की पारी खेली। 13वें ओवर में कुसल परेरा 24 रन बनाकर आउट हुये। 18वें ओवर में श्रीलंका का तीसरा विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गिरा। कुसल मेंडिस ने 51 गेंदों में पांच चौके ओर तीन छक्के लगाते हुए 73 रन बनाये। श्रीलंका ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। अविष्का फर्नांडो 11 और कप्तान चरित असालंका एक रन बनाकर नाबाद रहे।
बंगलादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज और रिशाद हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बंगलादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश के परवेज हुसैन इमॉन और तंजिद हसन ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पांचवें ओवर में नुवान तुषारा ने तंजिद हसन (16) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान लिटन कुमार दास को जेफ्री वेंडरसे ने पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। नौवें ओवर में महीश तीक्षणा ने परवेज हुसैन इमॉन (22 गेंदों में 38) को आउटकर श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। मो. तौहीद हृदोय (10), मेहदी हसन मिराज (29) रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 154 का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद नईम शेख ने (नाबाद 29) और शमीम हुसैन (नाबाद 14) रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिये। नुवान तुषारा, दासुन शनाका और जेफ्री वैंडरसे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

ब्रिटेन पांच हजार थेल्स मिसाइलों से यूक्रेन को करेगा ‘मज़बूत’

Fri Jul 11 , 2025
लंदन, 11 जुलाई (वार्ता) ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर यूक्रेन को पांच हजार से अधिक थेल्स वायु रक्षा मिसाइलों की आपूर्ति के एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी। थेल्स एयर डिफेंस लिमिटेड अल्प-श्रेणी की वायु रक्षा मिसाइलों का उत्पादन करता है, जो सैन्य बलों को हवाई हमलों से बचाने के […]

You May Like