कार की टक्कर से युवक घायल

जबलपुर:गोरखपुर थाना अंतर्गत छोटी लाईन के पास कार की टक्कर से युवक घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक रविवार को राजेश चौधरी 54 वर्ष निवासी अंधुआ बाईपास संजीवनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दोपहर 2-30 बजे उसका बेटा वीरेन्द्र रैदास अपनी गाडी से शा़स्त्री ब्रिज छोटी लाईन होते हुये मेडिकल जा रहा था.

छोटी लाईन के पास कार यूपी 16 ई डी 2550 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया एवं बेटे वीरेन्द्र रैदास को टक्कर मार दिया जिससे बेटा गिर पडा एवं पैर मे चोट आ गयी।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 01 दिसम्बर 2025

Mon Dec 1 , 2025
पंचांग 01 दिसम्बर 2025:- रा.मि. 10 संवत् 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी चन्द्रवासरे दिन 2/21, रेवती नक्षत्रे रात 7/49, व्यतिपात योगे रात 10/29, विष्टि करणे सू.उ. 6/43, सू.अ. 5/17, चन्द्रचार मीन रात 7/49 से मेष, पर्व- मोक्षदा एकादशी व्रत, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1. ————————————————————- आज जिनका जन्म दिन है- […]

You May Like