हत्या करने के इरादे से पिता-पुत्री को चाकू से गोदा

जबलपुर: कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती कॉलोनी में घर के बाहर टपरा रखने पर उपजे विवाद पर बदमाश ने हत्या करने के इरादे से पिता-पुत्री को चाकू से गोद दिया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आ गई जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस के मुताबिक रजनी पटेल निवासी जयप्रकाश नगर नमन परिसर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मायका सरस्वती कालोनी कमल बरात घर के पास है, मायके में पिता खूबचंद पटेल भाई राजेन्द्र पटेल भाभी जागृति पटेल एवं उनके बच्चे है, एक भाई के अलावा दो बहिने है।

बडी बहन रोशनी पटेल गोहलपुर में ब्याही है एवं उसकी शादी अधारताल में हुई है। रविवार को हम दोनों बहने पिता के घर सरस्वती कालोनी आये हुये थे दोपहर करीब 2 बजे पिता बाल कटाने बाहर गये हुये थे, दोपहर करीब 2:30 बजे सरस्वती कॉलोनी का रहने वाला शंकर पटेल का लडका शुभांशु पटेल उर्फ मोहित घर के सामने आकर जोर जोर से हंगामा करते हुये कहने लगे कि तुम्हारे घर के सामने में टपरा किसका बना है उसको हटा लो उसी समय पिता घर के सामने पहुँचे शुभांशु उर्फ मोहित पिता को गालियाँ देते हुये कहने लगा तुझे पहले भी समझाया था.

किन्तु तूने टपरा हटाया नही, आज तुझे जान से खत्म कर देता हूँ और चाकू निकालकर पिता के ऊपर जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया जिससे पिता के सिर में और पेट में गंभीर चोटे आ गई, वह घर की पहली मंजिल से तत्काल नीचे पहुँची और पिता को बचाने का प्रयास किया तो शुभांशु ने जान से मारने के उद्देश्य से उसके ऊपर भी चाकू से वार किया जिससे उसे कमर के नीचे पीछे की तरफ चोट आई है उसके बाद शुभांशु उर्फ मोहित वहाँ से भाग गया।

Next Post

चरगवां पुलिस ने पकड़े दो तस्कर

Mon Dec 1 , 2025
जबलपुर: चरगवां पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 300 पाव देशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि भौतिया तिराहा पुलिया के पास नाकाबंदी बाइक से आ रहे सत्यम मेहरा 21 वर्ष एवं मयंक मेहरा 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जमुनिया को पकड़ा। […]

You May Like