पश्चिम बंगाल से मुख्तारनामा तैयार कर कर दिया भूमि की रजिस्ट्री

मामला तहसील सिंगरौली ग्रामीण के सिद्धिकला गांव का, कलेक्टर-एसपी के यहां पहुंची शिकायत

सिंगरौली: उपंजीयक कार्यालय सिंगरौली एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। इस बार कूटरचित मुख्तारनामा तैयार कर संतोष व्यक्ति बनकर सिंगरौली तहसील ग्रामीण के ग्राम सिद्धिकला गांव के पट्टे की करीब 60 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। वही भूमिस्वामी को जान से खत्म करने का धमकियां भी मिल रही हैं। शिकायतकर्ता ने उपंजीयक अशोक सिंह परिहार पर भी गंभीर आरोप लगाया है। कलेक्टर एवं एसपी के यहां संतोष कुमार पिता रामलाल शाह निवासी ग्राम मोहल्ला-माई स्थान कायस्थ टोला शेरपुर जिला मुजफरपुर बिहार प्रांत ने शिकायत करते हुए बताया है कि सिंगरौली तहसील ग्रामीण ग्राम सिद्धिकला की आराजी नंबर 769 /1/3, 769/2/4 है।

उक्तआराजी को सुमन सिंह के द्वारा वेस्ट बंगाल से संतोष कुमार के नाम से एक फर्जी कूट रचित मुख्तारनामा तैयार कर अन्य सहयोगियों को अपने साथी से षड्यंत्र में शामिल कर एकमत होकर उक्त पट्टे की जमीन को रजनी सिंह को विक्रय कर दिया गया। आगे बताया है कि सुमन सिंह को वेस्ट बंगाल जाकर कोई मुख्तारनामा नही दिया गया है। मुख्तारनामा पूर्णत: फर्जी एवं कूट रचित कर बनाया गया है। पावर आफ एटार्नीर्में नाम में मेरे जगह किसी अन्य का फोटो लगा है। हस्ताक्षर का प्रतिरोपण किया गया है। अंगूठा निशानी मेरे नही बने हैं इतना ही नहीं आधार कार्ड नंबर भी गलत लिखा है। भूमि का रकम भी मुझे नहीं मिली है।

शिकायत में यह भी बताया है कि करता एवं उसमें लिखा गवाहों सर्विस प्रोवाइडर को नहीं जानता। जब मुझे इस बात की जानकारी लगी तो बैढ़न आया। तब मुझे सुमन सिंह एवं विक्रेता तथा उपपंजीयक अशोक सिंह परिहार के ओर से फोन से धमकी दिलवाई गई कि यदि शिकायत करोगे तो जिंदगी से हाथ धो लोगे। आगे बताया कि उनकी इस धमकी से डर कर मैं वापस घर चला आया और इसके बाद अपने चाचा भीष्म कुमार के माध्यम से लिखित शिकायत कोतवाली बैढ़न दर्ज कराया था। शिकायत पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि मुख्तारनामा फर्जी है । इस रजिस्ट्री में सर्विस प्रोवाइडर के साथ-साथ कई दलाल भी शामिल है। इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Next Post

नशे में धुत्त महिला ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में मचाया उत्पात

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मौके पर पहुंचे बैढ़न कोतवाल व उनकी टीम सिंगरौली : कलेक्ट्रेट में आज दिन मंगलवार को जनसुनवाई चल रही थी। वही अचानक एक महिला दौड़ती हुई जनसुनवाई में पहुंची और अधिकारियों के सामने तांडव दिखाने लगी। कुछ […]

You May Like

मनोरंजन