* सूचना मिलते ही पहुंचे थाना प्रभारी, बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने बताई जा रही संभावना
नवभारत न्यूज
सीधी 5 जून।शहर के जमोड़ी थाना में आज अलसुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के आने कतक आग थाना के गैलरी में काफी फैल चुकी थी। आग लगने से सीसीटीव्ही कैमरा, जप्ती सामग्री एवं कुछ कागजात भी जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना पाकर थाना प्रभारी विशाल शर्मा एवं अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। यह माना जा रहा है कि बिजली शार्ट सर्किट के चलते ही थाना के अंदर आग लगी। आग लगने से बाहर के हाल के पूर्वी हिस्से में रखी कुछ सामग्री भी इसकी चपेट में आ गई। इसके अलावा कुछ कागजात भी जो वहां रखे हुए थे वह भी जलक खाक हो गए। गनीमत यह रही कि आग अंदर कमरे में नहीं पहंची।
०००००
आज तडक़े जमोड़ी थाना के गैलरी में अचानक आग लग गई। आग लगने से वहां रखी जप्ती सामग्री पिघल गई, एक सीसीटीव्ही कैमरा भी जल गया। थाने के रिकार्ड अंदर रखे हुए थे। वहां तक आग नहीं पहुंची। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है।
विशाल शर्मा, थाना प्रभारी जमोड़ी