शिवसेना ने गौवंश की तस्करी करते दस चक्का वाहन को पकड़ा

 

* क्रूरता पूर्वक गौ वंश के मुंह चारो पैर रस्सियों से बांध कर वाहन में भरे गए थे

 

नवभारत न्यूज

सीधी 5 जून।शिवसेना इकाई सीधी ने एक बार पुनः बड़ी कार्यवाही करते हुए गौवंश की तस्करी में लगे दस चक्का वाहन को पकड़ा। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी की लगातार सीधी जिले से गोवंश की संख्या घटती जा रही जिस पर हम शिव सैनिक काफी चिंतित थे । पहले मुख्य मार्गो से लेकर शहरों तक बड़ी संख्या में गौवंश दिखाई दिया करते थे लेकिन तीन- चार महीना के अंदर गौवंश की संख्या तीव्र गति से घटी है। ग्रामीण वा गुप्तचर लोगों के माध्यम से यह जानकारी हुई की सीधी जिले में तीव्रता से गोवंश की तस्करी हो रही है और इन गोवंशों को तस्करी कर बंगाल कोलकाता के कसाई खाने में ले जाया जा रहा। स्थानीय प्रशासन को भी दर्जनों बार इस पर शिकायती ज्ञापन दिया लेकिन कोई भी ठोस कदम प्रशासन नहीं उठाया। यह भी बताया गया कि एसपी ऑफिस के सामने से मऊगंज मार्ग में गौ वंश की तस्करी कर रहे हैं। ऐसी घटना से स्पष्ट समझ आता है कि स्थानीय प्रशासन घिनौने अंजाम में इन माफियाओं के साथ-साथ गांठ में तीव्रगति से सम्मिलित है । श्री पाण्डेय ने कहा कि हाल ही में जिस प्रकार से हम शिव सैनिकों द्वारा अपने गुप्तचरों की जानकारी के बाद दस चक्का वाहन क्रमांक यूपी 70 बीटी 9824 जो मड़वास रोड से बड़ी स्पीड गति से एनएच 39की ओर आ रहा था। बड़े वाहनों का जाम लगाकर पुरानी सीधी मड़वास मुख्य मार्ग में बड़ी मुश्किल में पकड़ा ।वही ड्राइवर मौके से भाग निकला जिसके बाद घटना की जानकारी रीवा संभाग आईजी वा कोतवाली टीवी को दी। जहां मौके में पुलिस को वाहन सुपुर्द किया वही 24 गौ वंश को गौ शाला में स्वयं शिव सैनिकों की मदद से सुरक्षित कराया। इस नेक कार्य में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक संतोष जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट ,नगर अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल भोले,प्रवक्ता उपेंद्र तिवारी,गौ सेवक केशव मिश्रा, शिवसेना सीधी विधान सभा सह संयोजक सागर सिंह चौहान,युवा जिला संयोजक आकाश परांडे, नगर आयोजक राजन मिश्रा,युवा सीधी विधान सभा अध्यक्ष रोहित राठौर , मिश्रा बीज भंडार पुष्पराज मिश्रा,नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा,आकाश गुप्ता ,सुजीत शर्मा,युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा,विपिन, संजू रजक, बड़कू केवट,अनुज शुक्ला,सहित कई शिव सैनिको व गौ सेवको की

गौ तस्कर को पकड़ने वा सुरक्षित रखवाने में

अहम भूमिका रही।

Next Post

भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 के स्कोर पर समेटा

Wed Jun 5 , 2024
न्यूयॉर्क 05 जून (वार्ता) हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के आठवें मुकाबले में आयरलैंड की पूरी टीम को 96 के स्कोर समेट दिया है। आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप ए […]

You May Like