सेवढ़ा पुलिस ने दो आरोपी पकड़े, बीच बाजार में निकाला जुलूस

दतिया: सेंवढ़ा थाने में अनेक धाराओं में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया, आरोपी के पास से कट्टा भी मिला है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को सेंवढ़ा पुलिस ने बायपास रोड से गिरफ्तार किया है। उसके पास भी कट्टा और जिंदा राउंड मिला। दोनों आरोपियों का पुलिस ने सेंवढ़ा के बाजार में न सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार अंकित चौधरी पर सेंवढ़ा थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी लंबे समय से फरार था, पुलिस गश्त के दौरान उसे दबोच लिया गया। वहीं निशांत राजावत को 315 बोर के कट्टा और एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया है। सेंवढ़ा टीआई सुनील बनोरिया ने बताया कि दोनों ही आदतन आरोपी हैं और हथियारबंद वारदातों में लगातार सक्रिय रहते हैं। इनमें निशांत के खिलाफ सबसे 13 आपराधिक मामले सेंवढ़ा थाने में दर्ज हैं। जबकि अंकित यादव के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Next Post

रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर भी मवेशियों का कब्जा, गड्ढे से पटे क्लब ग्राउण्ड पर मवेशियों से करना पड़ता है सामना

Sat Nov 29 , 2025
ब्यावरा:नगर के शहीद कॉलोनी स्थित सार्वजनिक खेल मैदान पर खिलाडिय़ों को खेल गतिविधियों के बीच मैदान पर हो रहे गड्ढे और मवेशियों का सामना करना पड़ता है. मैदान पर इन हालातों से हर समय जोखिम बना रहता है. कुछ इस तरह के हालात स्थानीय रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं कृषि […]

You May Like