दतिया: सेंवढ़ा थाने में अनेक धाराओं में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गश्त के दौरान दबोच लिया, आरोपी के पास से कट्टा भी मिला है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को सेंवढ़ा पुलिस ने बायपास रोड से गिरफ्तार किया है। उसके पास भी कट्टा और जिंदा राउंड मिला। दोनों आरोपियों का पुलिस ने सेंवढ़ा के बाजार में न सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार अंकित चौधरी पर सेंवढ़ा थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी लंबे समय से फरार था, पुलिस गश्त के दौरान उसे दबोच लिया गया। वहीं निशांत राजावत को 315 बोर के कट्टा और एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया है। सेंवढ़ा टीआई सुनील बनोरिया ने बताया कि दोनों ही आदतन आरोपी हैं और हथियारबंद वारदातों में लगातार सक्रिय रहते हैं। इनमें निशांत के खिलाफ सबसे 13 आपराधिक मामले सेंवढ़ा थाने में दर्ज हैं। जबकि अंकित यादव के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
