इंदौर: द्वारकापुरी क्षेत्र में देर रात मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश कैश लेकर फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.स्कीम नंबर 103 केशरबाग रोड निवासी राजकुमार सेवानी ने पुलिस को बताया कि उनकी मेहर मेडिकल, 60 फीट रोड पर स्थित दुकान में देर रात 11.30 बजे से तड़के 2.50 बजे के बीच चोरी हुई.
अज्ञात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसा और करीब 35 हजार रुपए नगदी निकालकर भाग गया. मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है.
