इंदौर: चंदननगर थाना इलाके में राजनीतिक रंजिश के चलते जनपद सदस्य पर हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रीनपार्क कॉलोनी में कुछ लोगों ने जनपद सदस्य को सड़क पर घसीटकर लोहे की रॉड से पीटा, जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने आए एक अन्य व्यक्ति के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.
चंदननगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर हमलावर जोएब पिता मंसूर पटेल, फारूख पिता अरबअली पटेल, शाहरूख पिता शोहराब पटेल, गोलू उर्फ अलताफ पिता असरफ पटेल सभी निवासी ग्राम बांक और दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित जनपद सदस्य आबिद हुसैन और हमलावर पक्ष, दोनों ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
दोनों गुटों के बीच लंबे समय से राजनीतिक रंजिश चल रही थी, जिसके चलते यह घटना हुई. फरियादी द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी जोएब, फारूख और अल्ताफ उर्फ गोलू आए और पुराने विवाद को लेकर आबिद हुसैन को गाली देकर मारपीट करने लगे. वे उन्हें कॉलर पकड़कर मेन रोड पर ले आए. बाद में उनके साथी शाहरूख और दो अन्य भी मौके पर आ गए.
सभी ने मिलकर आबिद हुसैन को जमीन पर गिराकर लातों से पीटा. जोएब, फारूख और गोलू ने लोहे की रॉड से आबिद हुसैन पर वार किया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट लगी और वे उठ नहीं पा रहे थे. जब बीच-बचाव करने आए दूसरे व्यक्ति ने मना किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर हाथों से मारपीट की. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.
