
सीहोर। ट्रक में भरे टॉट के बंडलों को जब हटाकर अंदर देखा तो वहां मौजूद गौरक्षकों के कलेजे हिल गए. ट्रक के अंदर गौवंश को निर्दयतापूर्वक बांधकर रखा गया था. उनके ऊपर बोरों के बंडल रखे थे ताकि उनकी आवाज बाहर न आ सके. गौ तस्करों का पीछा करते आ रहे राजस्थान के गौरक्षकों ने स्थानीय गौरक्षकों की मदद से दोराहा थाना क्षेत्र के इमलिया टप्पर के समीप ट्रक को रोक लिया. इस दौरान चालक व क्लीनर कूदकर भाग निकलने में कामयाब हो गए जबकि दो लोगों को दबोच लिया गया. गौवंश की तस्करी में लिप्त ट्रक की नंबर प्लेट को हटाकर देखा गया तो एक और नंबर प्लेट अंदर लगी मिली. पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
जिले की सीमा से अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वालों के खिलाफ मंगलवार को गौरक्षकों को बड़ी सफलता मिल गई. बताया जाता है कि राजस्थान के टोंक जिले से एक ट्रक क्रमांक आरजे 26जीए 7357 जूट के बोरों के बंडल भरकर चला था.
राजस्थान से ट्रक का पीछा करते आ रहे थे गौरक्षक
सूत्रों की मानें तो राजस्थान के गौरक्षकों को भनक लग गई थी कि ट्रक में गौवंश का परिवहन किया जा रहा है. नतीजतन उन्होंने ट्रक का पीछा शुरू किया. इस दौरान उन्होंने श्यामपुर- दोराहा के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचित किया. दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया टप्पर के समीप ट्रक को रोका गया तो उसका चालक और क्लीनर कूदकर भाग निकले. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. गौरक्षकों ने जब ट्रक में लदे बोरों के बंडलों को हटाना शुरू किया तो उसमें छुपकर बैठे दो लोग नजर आए. उन्हें पुलिस के हवाले करने के बाद जब गौरक्षकों ने अंदर झांका तो देखा कि गौवंश को निर्दयतापूर्वक बांधकर रखा था.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से पूछताछ शुरू
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष मेवाड़ा, जगदीश पाटीदार, दिलीप पाटीदार और आशीष सिंह सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं की मदद से सभी गौवंश को ट्रक से नीचे उतारा. इस दौरान एक गौवंश की मौत हो गई थी जबकि 28 दयनीय स्थिति में थे. सभी गौवंश को झरखेड़ा की गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया है. दोराहा पुलिस ने ट्रक के साथ मिले आरोपी अब्दुल सत्तार आ. अलादीन इस्लामपुर थाना नुक्कड़ तहसील मानपुर राजस्थान और मुंशी आ. जुम्मा खान निवासी इस्लामपुर थाना नुक्कड़ तहसील मानपुर जिला टोंक को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
ट्रक पर लगी थी दो नंबर प्लेट
अवैध रूप से गौवंश की तस्करी करने वाले ट्रक की नंबर प्लेट को एक जगह से उखड़ा देख गौरक्षकों को शंका हुई. उन्होंने ऊपर लगी नंबर प्लेट क्रमांक आरजे 26जीए 7357 को उठाकर देखा तो अंदर एक और नंबर प्लेट नजर आई. जिस पर यूपी 31 टी 9688 नंबर पाया गया. इस तरह दोराहा थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अलावा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
पशु कू्ररता एक्ट के तहत कार्रवाई
ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो बोरों के बंडल के नीचे गौवंश नजर आए.आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वाहन के दो पंजीयन नंबर होने पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
राजेश सिन्हा,
थाना प्रभारी दोराहा
