सीधी:जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आज सीधी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भगोहर, तेगवा, सिरसी एवं पड़री का दौरा कर निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण एवं मतदाता गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने प्रत्येक ग्राम में पहुँचकर प्रगति कार्य की जानकारी ली तथा वहाँ मौजूद ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं एवं बीएलए साथियों से पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सही एवं पारदर्शी तरीके से अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।
ज्ञान सिंह ने बीएलए साथियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं गणना पत्रक भरने की तकनीकी प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया।ज्ञान सिंह उक्त पर चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
हर पात्र नागरिक का नाम सूची में जुड़ना और त्रुटियों का समय पर सुधार होना बेहद जरूरी है। मैं सभी बीएलए साथियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ गणना पत्रक शीघ्र भरें, ताकि क्षेत्र के हर मतदाता को उसका मतदान अधिकार सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराकर इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें।
