वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने अपने 14 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केन विलियमन की वापसी हुई है। केन विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2024 में खेला था। अब फिर से टीम में उनकी वापसी हुई है। यह मुकाबला 2 से 6 दिसंबर तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि केन विलियमसन के जुड़ने से टीम में मजबूती मिली है। उनके कौशल और नेतृत्व को फिर से टेस्ट टीम में पाकर अच्छा लगेगा। उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करने का समय लिया है और वे पहले टेस्ट से पहले प्लंकेट शील्ड के दूसरे राउंड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के लिए उत्सुक होंगे।
