
इंदौर. शहर में नशे की आपूर्ति करने वाले एक सप्लायर को क्राइम ब्रांच ने दबोचकर उसके कब्जे से कीमती ब्राउन शुगर जब्त की है. आरोपी लंबे समय से सस्ते में ड्रग्स खरीदकर शहर में महंगे दामों पर बेचने की कोशिश कर रहा था, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच ने लोखंडे पुल के पास सरस्वती नदी उद्यान क्षेत्र से एक व्यक्ति को पकड़ा है. उसके पास से 50.92 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 5.90 लाख बताई गई है,
एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से लगातार तस्करी नेटवर्क की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान शहर के लोखंडे पुल क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि पर टीम की नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. तलाशी में उसके कब्जे से ब्राउन शुगर मिली. आरोपी की पहचान अब्दुल खालिद, निवासी बालाराम की कुटिया, नागदा (उज्जैन) के रूप में हुई है. वह पेशे से ड्राइवर है और दैनिक वेतन पर गाड़ी चलाता है. पूछताछ में उसने कबूला कि वह अन्य जिलों से सस्ती कीमत पर ब्राउन शुगर खरीदकर इंदौर में नशा करने वालों को अधिक दामों पर बेचता था, जप्त माल में 50.92 ग्राम ब्राउन शुगर शामिल है, जिसकी कीमत करीब 5.90 लाख बताई गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस अब उसके जरिए जुड़े संभावित नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच कर रही है.
