टास्क इन्वेस्टमेंट ठगी में सक्रिय गुजरात मॉड्यूल के दो सदस्य गिरफ्तार

इंदौर. ऑनलाइन टास्क के नाम पर लोगों को मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाले इंटरस्टेट रैकेट के दो और सदस्य क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे चढ़े हैं. फरियादी को शुरुआती लाभ दिखाकर भरोसा जीतने के बाद लाखों की रकम ठग ली गई थी.

शहर में टेलीग्राम टास्क के जरिए इन्वेस्टमेंट ठगी करने वाले गैंग पर क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. गुजरात स्थित मॉड्यूल से जुड़े दो आरोपियों सूरत के अनुराग और यहीं के मनीष भट्टर को गिरफ्तार किया है. इनकी भूमिका फर्जी बैंक खातों की व्यवस्था कर ठग गिरोह को सपोर्ट करने की बताई जा रही है. फरियादी से करीब 60 लाख की ठगी को अंजाम दिया था. शहर में साइबर फ्रॉड के खिलाफ पुलिस आयुक्त द्वारा जारी विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ऑनलाइन ठगी के मामलों की जांच में जुटी है. जिसके तहत एनसीआरपी पोर्टल—1930 पर मोहम्मद हिदायतुल्ला नामक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि टेलीग्राम टास्क के माध्यम से शुरू में छोटा मुनाफा दिखाकर विश्वास में लिया, फिर बड़ी रकम इन्वेस्ट करवाकर ठगी की. मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गुजरात से पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे ठगी गैंग को फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराते थे और इसके एवज में मोटा कमीशन पाते थे. गैंग द्वारा देशभर में सैकड़ों लोगों को इसी पद्धति से ठगने की बात भी सामने आई है. टीम ने आरोपियों से जुड़े 40 से अधिक बैंक खातों में जमा लाखों को फ्रीज करा दिया है. प्रकरण में इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र से चार ठग मंदीप (हिसार), सिध्देश्वर खांड भराड़ (महाराष्ट्र), गुरदीप बुरा (हरियाणा), कृष्णा कदम (महाराष्ट्र) को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. क्राइम ब्रांच अब गिरोह के बाकी सदस्यों, उनके नेटवर्क और धन के प्रवाह की जांच कर रही है.

Next Post

चार गैस एजेंसियों पर कार्रवाई, सैकड़ों सिलेंडर जब्त

Sat Nov 22 , 2025
इंदौर. शहर में घरेलू गैस वितरण में अनियमितताओं का बड़ा मामला सामने आया है. खाद्य विभाग ने चार एजेंसियों पर संयुक्त कार्रवाई कर सैकड़ों सिलेंडर जब्त किए और जिम्मेदारों पर प्रकरण दर्ज कराया. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने अलग-अलग इलाकों में संचालित चार गैस एजेंसियों पर छापेमारी […]

You May Like