
रीवा।निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा पांच बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
विधानसभा क्षेत्र मनगवां के मतदान केन्द्र क्रमांक 234 में नियुक्त बीएलओ माध्यमिक शिक्षक दीनानाथ कोल, मतदान केन्द्र क्रमांक 268 मढ़ीकला में नियुक्त बीएलओ शिक्षक रामसूरत आदिवासी, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 पनगढ़ी खुर्द में नियुक्त बीएलओ प्राथमिक शिक्षक सुरेश कोल, मतदान केन्द्र क्रमांक 70 धुंधकी में नियुक्त बीएलओ प्राथमिक शिक्षक बसंतलाल प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र त्योंथर अन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 101 में नियुक्त बीएलओ माध्यमिक शिक्षक कुलदीप गुप्ता को फोटो निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
