यूनिफॉर्म से अलग रंग के कपड़े पहनने पर बच्चे को कक्षा में आने से नहीं रोक सकते

ग्वालियर। लोक शिक्षण संचालनालय का बड़ा आदेश आया है। सर्दी में बच्चों को यूनिफॉर्म से अलग रंग के कपड़े पहनने पर कक्षा में रोकना नहीं होगा। संचालनालय ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए बच्चे किसी भी रंग/डिज़ाइन के स्वेटर या गर्म कपड़े पहनकर आएँ, उन्हें रोका न जाए।साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि कई स्कूलों में बच्चों को जूते–चप्पल कक्षा के बाहर उतारने के लिए बाध्य किया जाता है, जिससे स्वास्थ्य प्रभावित होने का खतरा रहता है।अब स्कूल किसी भी विद्यार्थी को जूते–चप्पल उतारने के लिए मजबूर नहीं करेंगे। संचालनालय ने स्पष्ट कहा कि निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

Next Post

व्यक्तियों को सदैव मिलता है सम्मान : राज्यपाल पटेल

Fri Nov 21 , 2025
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि हर समय और हर समाज में अच्छे व्यक्तियों को सदैव सम्मान मिलता है। संवेदनशीलता और समर्पण के साथ किया गया सेवा कार्य आत्मिक आनंद देता है, जबकि भौतिक सुविधाओं का सुख क्षणिक होता है। वे शुक्रवार को राजभवन में आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी […]

You May Like