स्टेशन, ट्रेनों में सिलसिलेवार चोरी करने वाला कुख्यात आखिर पकड़ाया

इंदौर: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर आखिरकार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धरा गया. टीम ने आरोपी के पास से मोबाइल, सोने की लटकन और नकदी सहित करीब 77 हजार रुपए का सामान बरामद किया है.रेल यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है.

इसी दौरान रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला दिनेश पटेल, निवासी सुमराखेड़ा उज्जैन पुलिस की पकड़ में आ गया. आरोपी के कब्जे से 77 हजार रुपए का चुराया गया माल जब्त कर पुलिस ने बड़ी सफलता दर्ज की. यह कार्रवाई उस समय शुरू हुई, जब 17 नवंबर को साबरमती एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे फरियादी अबू हमजा व उनके परिवार का लेडीज पर्स उज्जैन स्टेशन पर चोरी हो गया. परिवार के जागने पर चोरी का पता चला. पर्स में सोने के बुंदे और नकदी सहित करीब 57 हजार रुपए का सामान था.

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पकड़ाया आरोपी
मामले की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई. थाना प्रभारी जीआरपी अमित कुमार भावसार और आरपीएफ पोस्ट कमांडर निरीक्षक नरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक युवक बैग लेकर तेजी से बाहर जाते दिखा. उसकी पहचान दिनेश पटेल के रूप में हुई. उसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म क्रमांक 4 मक्सी एंड पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया. उससे बरामद माल की जब्ती कर कार्रवाई पूरी की गई और आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Next Post

एमवाय में गंभीर लापरवाही : महिला मरीज को चढ़ा दी एक्सपायरी ड्रिप

Thu Nov 20 , 2025
इंदौर: शहर में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला मरीज को एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाने का गंभीर मामला सामने आया है. बोतल लगाए जाने के ठीक बाद परिवार की नजर बोतल के लेबल पर लिखी तारीख पर पड़ी, जिसके बाद हंगामा मच गया और घटना […]

You May Like