सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे मेला को किया सील, बिजली काटी

शिवपुरी: शिवपुरी शहर के सिद्धेश्वर मंदिर मेला परिसर में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक मेले पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मेले को सील कर दिया और उसका बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया है। मेला ठेकेदार भागचंद शिवहरे को प्रशासन ने 5 अक्टूबर से 13 नवंबर तक मेला संचालित करने की अनुमति दी थी। इस अनुमति के लिए ठेकेदार ने 15 लाख रुपए का ठेका लिया था।

निर्धारित समय सीमा 13 नवंबर को समाप्त होने के बावजूद ठेकेदार ने मेला बंद नहीं किया और उसका संचालन जारी रखा। प्रशासन को इसकी सूचना मिली।सूचना मिलने पर तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल मेला परिसर को सील किया, बल्कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद कर परिसर खाली करने के निर्देश भी दिए।बताया गया है कि 22 नवंबर से किसी अन्य ठेकेदार को सिद्धेश्वर मेला परिसर में नया मेला लगाने की अनुमति दी गई है। पुराने ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से संचालन जारी रखने के कारण नए ठेकेदार को परिसर उपलब्ध कराने में बाधा आ रही थी, जिसके चलते प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा।

Next Post

एसडीएम गोहद ने मतदाताओं के सत्यापन के कार्य का किया निरीक्षण

Tue Nov 18 , 2025
भिण्ड: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अंतर्गत जिले में शुरू हुई मतदाताओं के सत्यापन की प्रक्रिया का एसडीएम गोहद राजन बी नाडिया ने आज ग्राम चितौरा जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं की मेपिंग, बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं गणना प्रपत्रों […]

You May Like