इंदौर: सुपर कॉरिडोर रोड पर लापरवाही से चलाए गए लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो परिजन घायल हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की.एरोड्रम थाना क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर–छोटा बागड़दा रोड पर तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि हादसा 20 वर्षीय सब्राता निवासी पश्चिम बंगाल के साथ तब हुआ जब वह अपने मामा अमित और छोटे मामा के बेटे सायंजल के साथ बाइक से जा रहा था.
इसी दौरान पिकअप नम्बर एमपी 09 एलआर 7561 के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर से तीनों सड़क पर गिर गए. सब्राता को सिर और अमित को नाक पर गंभीर चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि अमित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि सायंजल को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने प्रकरण में केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Next Post
सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में चल रहे मेला को किया सील, बिजली काटी
Tue Nov 18 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी शहर के सिद्धेश्वर मंदिर मेला परिसर में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक मेले पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मेले को सील कर दिया और उसका बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया है। मेला […]

You May Like
-
2 months ago
विधायक बर्डे ने किसानो के साथ निकाली ट्रेक्टर रेली