जबलपुर: हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला पति एवं ससुर की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है। पति ने अब तलाक दे दिया है। पुलिस ने प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति एवं ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.पुलिस ने बताया कि सोमवार को श्रीमति कौसर खान 38 वर्ष निवासी लाल स्कूल के सामने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 2004 में मुस्लिम रीति रिवाज से रजा चौक निवासी संजय खान से हुई थी.
पति वेन चलाते हैं शादी के लगभग 3-4 माह बाद से पति संजय खान उसे घरेलू बातों को लेकर उसके साथ विवाद करते हुये मायके से पैसे लाने कहते थे, मायके से पैसे लेकर लाने से मना किया तो पति उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे एवं ससुर व पति उसके उसके चरित्र पर लांक्षन लगाते थे.
उसके मायके वालों ने कई बार पति एवं ससुर को समझाया लेकिन नहीं माने, उससे स्टाम्प पर इकरारनामा में जबरदस्ती साईन करा लिये कि उसे मायके में किस प्रकार से रहना है यदि ससुराल वालों के हिसाब से नहीं रहने पर उसे तलाक देने की धमकी देने लगे उसके दोनों बच्चों को उसके खिलाफ भड़का दिया, लगभग 15 दिन पहले पति एवं ससुर ने उसे प्रताडि़त कर घर से मायके भगा दिया था उसके दोनों बच्चे रख लिये है। पति बोले कि तुझे तलाक दे दिया है।
