
जबलपुर। क्राईम ब्रांच, लार्डगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर बल्देवबाग चौक के पास आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खेलते सटोरिए को गिरफ्तार किया।
टीआई नवल सिंह आर्य ने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर शैलेष कोष्टा 34 वर्ष निवासी छोटा फुहारा को पकड़ा जो आईपीएल क्रिकेट मैच पंजाब वर्सेस दिल्ली के मैच की हारजीत पर रूपयों का दाव लगा रहा था। जिसके कब्जे से 2 मोबाइल 8 हजार 100 रूपये जप्त किए गए।
