समस्तीपुर, (वार्ता) बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रोसड़ा बाजार से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे। इस दौरान कलवाड़ा बालापर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से तीनों युवकों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के फतेहपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं शिवम् कुमार और रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी नवोनाथ झा के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
