समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

समस्तीपुर, (वार्ता) बिहार में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रोसड़ा बाजार से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे। इस दौरान कलवाड़ा बालापर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से तीनों युवकों की मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के फतेहपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं शिवम् कुमार और रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी नवोनाथ झा के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 

Next Post

एनआईए ने दूसरी गिरफ्तारी की, दिल्ली विस्फोट में पाकिस्तान- बगलादेश संबंधों का पता चला

Tue Nov 18 , 2025
नई दिल्ली/चंडीगढ़, (वार्ता) आतंकवाद निरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में एक कश्मीरी निवासी की दूसरी गिरफ्तारी की। साथ ही जांचकर्ताओं ने संकेत दिया है कि यह विस्फोट पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों और बंगलादेश स्थित चरमपंथी नेटवर्क के बीच बढ़ते […]

You May Like