उज्जैन रेलवे स्टेशन पर किया गिरफ्तार
पुलिस ने किया लाखों का माल जब्त
इंदौर: रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान चुराने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी और जिला पुलिस बल आगर मालवा ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 8.65 लाख रुपए का माल भी जब्त किया है.जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को इंदौर सायबर सेल से आरोपी की लोकेशन मिली, जिसके आधार पर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आगर मालवा जिले में रहने वाले 36 वर्षीय जगदीश मेघवाल की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.
पूछताछ में उसने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग, मोबाइल और कीमती सामान चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मंहसे लैपटाप, एक एप्पल मैकबुक प्रो मोबाइल एचपी और डेल, आई फोन के लैपटाप के साथ ही दो लाख रुपए नगद और सोने के तीन लाख रुपए कीमत के आभूषण के साथ ही क्रेडिट व डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन के चार्चर जब्त किए है. रेलवे पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है.