कोहरे की धूंध, ठण्ड ने बढ़ाई सिहरन

चितरंगी। सुबह से लेकर दिन 10 बजे तक कोहरे के धूंध के आगे सूर्य देवता भी फीेके पड़ जा रहे हैं। आलम यह है कि इन दिनों ग्रामीण अंचलों में कड़ाके की ठण्ड के साथ-साथ कोहरे का भी व्यापक असर रहता है।

दरअसल पिछले दस दिनों से कड़ाके की ठण्ड जोर पकड़ ली है। वहीं ग्रामीण अंचलों में कोहरे के धूंध से वाहनों की गति धीमी पड़ जा रही है। आलम यह है कि अल सुबह से लेकर 10 बजे दिन तक सूर्य देवता के दर्शन भी नही हो पा रहे हैं। साथ ही कड़ाके की ठण्ड भी सबाब पर हैं। सुरसुरी हवाओं से सिहरन बढ़ रही है। ग्रामीण अंचलों के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इधर बैढ़न, देवसर, माड़ा, सरई इलाके में भी ठण्ड व्यापक रूप से पड़ने लगती है। लगातार पारा लुढ़क रहा है।

Next Post

राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भोपाल के तीन बच्चों की चमक

Mon Nov 17 , 2025
भोपाल। सेज विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ शोतोकान कराटे की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजधानी के रचना नगर निवासी तीन बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने दो सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीता। पांच और छह वर्ष उम्र के जुड़वा भाई बहन मनश्वित और मनोज्ञा जैन ने सिल्वर मेडल […]

You May Like