
चितरंगी। सुबह से लेकर दिन 10 बजे तक कोहरे के धूंध के आगे सूर्य देवता भी फीेके पड़ जा रहे हैं। आलम यह है कि इन दिनों ग्रामीण अंचलों में कड़ाके की ठण्ड के साथ-साथ कोहरे का भी व्यापक असर रहता है।
दरअसल पिछले दस दिनों से कड़ाके की ठण्ड जोर पकड़ ली है। वहीं ग्रामीण अंचलों में कोहरे के धूंध से वाहनों की गति धीमी पड़ जा रही है। आलम यह है कि अल सुबह से लेकर 10 बजे दिन तक सूर्य देवता के दर्शन भी नही हो पा रहे हैं। साथ ही कड़ाके की ठण्ड भी सबाब पर हैं। सुरसुरी हवाओं से सिहरन बढ़ रही है। ग्रामीण अंचलों के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इधर बैढ़न, देवसर, माड़ा, सरई इलाके में भी ठण्ड व्यापक रूप से पड़ने लगती है। लगातार पारा लुढ़क रहा है।
