नवोदित अजितेश ने तेज अर्धशतक जड़कर तमिलनाडु को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया

चेन्नई, 17 नवंबर (वार्ता) नवोदित जी अजितेश ने तेज तर्रार 86 रनों की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने एलीट ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को 455 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय उत्तर प्रदेश ने अभिषेक गोस्वामी (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर एक विकेट पर 87 रन बना लिये है।

तमिलनाडु ने कल के पांच विकेट पर 282 रन से आगे खेला शुरु किया। कल के शतकवीर बाबा इंद्रजीत ने दूसरे दिन सुबह के सत्र में केवल 21 रन जोड़े, लेकिन उनके आउट होने से पहले अजितेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 रन बनाये और तमिलनाडु की टीम 136.3 ओवर में 455 रन पर ऑल आउट हो गई।

इससे पहले आज सुबह के सत्र में इंद्रजीत के साथ आए सोनू यादव ने अपने वरिष्ठ साथी का शानदार साथ दिया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 10वें ओवर में 49 रन जोड़े।

हालांकि, जब उनकी साझेदारी ने गति पकड़नी शुरू की, तो 128 रन पर खेल रहे इंद्रजीत, नवोदित बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिक यादव की गेंद पर आउट हो गए। कार्तिक यादव ने पांच विकेट लिए। इस दौरान इंद्रजीत ने अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 88 मैचों की 132 पारियों में हासिल की है, जिसमें 17 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ 200 रन रहा है। इंद्रजीत ने 188 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 149 रन बनाए।

दिन का खेल समाप्त होने के समय उत्तर प्रदेश ने अभिषेक गोस्वामी (नाबाद 54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर एक विकेट पर 87 रन बना लिये है। उत्तर प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने अपनी 54 रनों की पारी में 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा एक छक्का लगाया। अभिषेक गोस्वामी (नाबाद 54) और आर्यन जुयाल (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद है।

 

 

 

Next Post

डीवाई पाटिल स्टेडियम महिला प्रीमियर लीग 2026 की करेगा मेजबानी

Mon Nov 17 , 2025
मुम्बई 17 नवंबर (वार्ता) इसी महीने की शुरुआत महिला विश्व कप के यादगार फाइनल का आयोजन करने वाला डीवाई पाटिल स्टेडियम जनवरी में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की दो चरणों में से एक की मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के लिए मुंबई […]

You May Like