
सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विगत दिन मरीज के परिजनों से हाथापाई के मामले में डीन में सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि 14 नवंबर की रात करीब 9:40 पर वार्ड नंबर 5 में भर्ती महिला मरीज के पति जब वार्ड के पास आए तो वह वार्ड में जाने की जिद कर रहे थे जिसमें सुरक्षाकर्मी द्वारा देखा गया कि वह नशे की हालत में है तो उन्हें वार्ड मैं जाने से रोका गया और अंदर जाने से मना किया गया। लेकिन वह नहीं माने और गार्ड के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे जिस पर गार्ड के द्वारा अपने सुपरवाइजर और गार्ड को जानकारी दी गई। उक्त परिस्थिति में चूंकि सुरक्षाकर्मी के द्वारा भी मरीज के परिजन के साथ हाथापाई की गलती की गई, अतः इस संबंध में डीन डॉ पी एस ठाकुर द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए उक्त सभी सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
डीन डॉ पी एस ठाकुर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अस्पताल के सभी सुरक्षाकर्मी मरीज के परिजनों से अच्छा व्यवहार रखें।
*नशीले पदार्थों का सेवन कर अस्पताल परिसर में ना आएं*___ *डीन*
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर पी एस ठाकुर ने सभी आमजनों , अस्पताल में आने वाले मरीज, परिजनों से अपील की है कि वे अस्पताल परिसर में नशीले पदार्थों का सेवन करके ना आएं। उन्होंने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन सहित समस्त सुरक्षा कर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे नशे में आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखें साथ ही इस संबंध में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखें।
