ऑनलाइन होटल बुकिंग में ठगी के प्रति सावधान किया केरल के संगठन ने

कोच्चि, 15 नवंबर (वार्ता) पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र उद्योग क्षेत्र के एक प्रमुख निकाय, केरल ट्रैवल मार्ट सोसाइटी (केटीएम) ने राज्य में होटल की ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को ठगी के प्रति आगाह करते हुए उन्हें ठगों से बहुत सावधान रहने की सलाह दी है ।

संगठन ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि केरल में खासकर कोच्चि और कुमारकोम में कुछ ट्रैवल एजेंसियों की वेबसाइटों के जरिये यात्रियों के साथ ठगी के मामले सामने आये हैं। इन मामलों में ठगों ने बुकिंग रद्द करने की धमकी दे कर उनसे पैसा जमा करवा लिया। पैसा जमा करवाने के लिए इसके लिए ग्राहकों को क्यूआर कोड भेजने जैसे हथकंडे अपनाये गये हैं।

केटीएम के अध्यक्ष जोस प्रदीप ने एक बयान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों और घरेलू पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे टूरिज्म सीजन की शुरुआत होने पर ऑनलाइन बुकिंग को लेकर “बेहद सतर्क” रहें।

उन्होंने कहा है कि धोखेबाजों द्वारा पहले से कमरा बुक करा चुके मेहमानों को फोन या मैसेज के माध्यम से गुमराह करने और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करने के मामले सामने आए हैं। धोखेबाज, मेहमानों को अग्रिम भुगतान करने के लिए बाध्य करते हैं।

केटीएम सोसाइटी ने बताया कि जो मेहमान इसके लिए तैयार नहीं होते हैं, उनकी बुकिंग रद्द करने की धमकी दी जा रही है या तुरंत भुगतान करने पर उच्च श्रेणी के कमरे देने की पेशकश की जा रही है । धोखेबाज़ आमतौर पर होटल कर्मचारियों के नकली पहचान पत्र भेजकर विश्वास जीतने के बाद क्यूआर कोड या भुगतान लिंक के ज़रिए पैसे वसूलते हैं।

श्री जोस प्रदीप ने कहा, “कई पर्यटकों ने भारी रकम गंवाने की शिकायत की है। इसी वजह से हमें (केटीएम) अत्यधिक सावधानी बरतने का संदेश जारी करना पड़ा है।” श्री प्रदीप ने कहा कि कोई भी भुगतान करने से पहले, जानकारी की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए होटल के आधिकारिक फ़ोन नंबर पर सम्पर्क किया जाना चाहिए।

 

 

Next Post

भाजपा ने मुफ्त यात्रा और पैसा बांटकर चुनाव को प्रभावित किया

Sat Nov 15 , 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी और भारत निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव की घोषणा के बाद महिलाओं के बैंक खातों में ₹10,000 डाले गए, जो चुनाव कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है। इन कानूनों के तहत किसी […]

You May Like