शहर के नामी उद्योगपति ने की खुदकशी

कटनी। प्रतिष्ठित उद्योगपति दर्शनलाल गेई के बड़े पुत्र अजय गेई ने बीती रात अपने परिसर स्थित रेस्ट हाउस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रात लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। गोली सिर में लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

माधव नगर थाना अंतर्गत रहने वाले अजय गेई पेशे से मिल एवं अरिंदम होटल के मालिक तथा बड़े करोबारी थे। गुरुवार रात घर के सदस्य सो रहें थे, तभी कारोबारी अजय अपने कमरे से बाहर आए और बंगले मे बनें रेस्ट हॉउस मे जाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचें तो कारोबारी अंदर लहूलुहान अवस्था में पड़े हुके थे। लहूलुहान अवस्था में पड़े कारोबारी को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने अजय कों मृत घोषित कर दिया । सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया पुलिस दलबल फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे। सुसाइड मामले में पुलिस और पारिवारिक सूत्रों से कई जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शहर का प्रतिष्ठित परिवार होने की वजह से घटना के बाद काफी तादाद में लोग उनके निवास पर जमा हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय अपनी शारीरिक तकलीफों से परेशान रहते थे। उन्होंने नागपुर में कूल्हे (हिप्स) का ऑपरेशन भी कराया था, इसके बाद भी असहनीय दर्द की वजह से वे ठीक तरह से चल नहीं पाते थे। अक्सर इलाज के लिए उन्हें नागपुर जाना पड़ता था। बताया जाता है कि गत रात्रि भी उन्होंने अपने कमरे में अपनी पत्नी और दोनों बेटों ईशान और योग से अपनी तकलीफ का जिक्र करते हुए व्यथित होकर कहा था कि जिन्दगी जीने का अब कोई फायदा नहीं, इस पर पत्नी ने उन्हें समझाया भी कि किसी और अच्छे अस्पताल में ट्रीटमेंट कराएंगे लेकिन अजय कल रात ज्यादा ही डिप्रेशन में चले गए।

कल रात अजय और उनकी पत्नी अपने रूम में थे, लेकिन अजय के दिमाग में कुछ और फितूर चल रहा था। पत्नी के सोने के बाद वे अपने कमरे से निकलकर रेस्ट रूम में आ गए, तब तक परिवार के लोग गहरी नींद में सो चुके थे। सूत्र बताते हैं कि अजय ने रेस्ट रूम का दरवाजा अंदर से बंद करके लायसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी से सटाकर गोली मार ली। यह सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस ने रिकॉर्डिंग के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना के वक्त अजय के छोटे भाई और उद्योगपति मनीष गेई घर पर मौजूद नहीं थे, मनीष गेई व्यावसायिक कार्य से नागपुर गए हुए थे।

Next Post

झमाझम बारिश से मंडला बेहाल: कार-ट्रक बहने की घटनाएं, पुल क्षतिग्रस्त, दो बच्चों की मौत

Fri Jul 4 , 2025
मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बीते कई दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। तेज बारिश से जिले के नाले और नदियाँ उफान पर हैं, जिससे कई हादसे हो चुके हैं और कई रास्ते बंद हो गए हैं ताज़ा […]

You May Like