क्लीनिक में उपचार के बाद महिला की मौत,झोला छाप चिकित्सक पर गंभीर आरोप

सतना: मैहर जिले के बंसीपुर गांव में सर्दी-खांसी और बुखार से पीडि़त एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. निजी क्लीनिक में हुए उपचार के बाद महिला की मौत को देखते हुए परिजनों ने झोला छाप चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए. जिसे देखते हुए आरोपों की जांच शुरु कर दी गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंशीपुर निवासी कुंजीबाई पाल घर में अकेले ही रहती थीं.

उनके परिवार के सदस्य बाहर रह रहे थे. बताया गया कि कुंजीबाई पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी से पीडि़त थीं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्हें तेज बुखार हो गया. जिसके चलते उन्हें गांव में स्थित एक निजी क्लीनिक संचालक संपतलाल कनौजिया के यहां उपचार के लिए ले आया गया. कुंजीबाई के भांजे अमर पाल के अनुसार क्लीनिक में संपतलाल ने कुंजीबाई को इंजेक्शन लगाया.

जिसके लगभग 15 मिनट बाद ही कुंजीबाई की तबियत बिगडऩे लगी. इससे पहले कि वे लोग कुछ समझ पाते कुंजीबाई ने दम तोड़ दिया. घटना होती देख आस पास के रहवासी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी कड़ी में मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरु कर दी गई. इस मामले में पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दे दी गई है.

Next Post

भगवान बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती मोदी ने किया नमन

Sat Nov 15 , 2025
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को उनकी 150वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि इस दिन को आधिकारिक तौर पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जो भारत के इतिहास […]

You May Like