सतना: मैहर जिले के बंसीपुर गांव में सर्दी-खांसी और बुखार से पीडि़त एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. निजी क्लीनिक में हुए उपचार के बाद महिला की मौत को देखते हुए परिजनों ने झोला छाप चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए. जिसे देखते हुए आरोपों की जांच शुरु कर दी गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंशीपुर निवासी कुंजीबाई पाल घर में अकेले ही रहती थीं.
उनके परिवार के सदस्य बाहर रह रहे थे. बताया गया कि कुंजीबाई पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी से पीडि़त थीं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्हें तेज बुखार हो गया. जिसके चलते उन्हें गांव में स्थित एक निजी क्लीनिक संचालक संपतलाल कनौजिया के यहां उपचार के लिए ले आया गया. कुंजीबाई के भांजे अमर पाल के अनुसार क्लीनिक में संपतलाल ने कुंजीबाई को इंजेक्शन लगाया.
जिसके लगभग 15 मिनट बाद ही कुंजीबाई की तबियत बिगडऩे लगी. इससे पहले कि वे लोग कुछ समझ पाते कुंजीबाई ने दम तोड़ दिया. घटना होती देख आस पास के रहवासी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी कड़ी में मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरु कर दी गई. इस मामले में पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी जानकारी दे दी गई है.
