एसआईआर का कार्य गंभीरता से करें

जबलपुर: भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अश्विनी कुमार मोहल और अपर सचिव कनिष्क कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 96 बरगी में मतदान केंद्र क्रमांक 101 व 102 का भ्रमण कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर क्षेत्रीय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके बाद सचिव और अवर सचिव ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जिले में चल रहे एसआईआर कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने मतदाता सूची की मैपिंग, गणना पत्रक की उपलब्धता, डिजिटल प्रक्रिया और बीएलओ द्वारा कार्य प्रगति की जानकारी ली। राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए की समीक्षा और बैठक आयोजन की कार्यवाही पर भी चर्चा हुई। सभी अधिकारियों ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक और बीएलओ से इस कार्य को गंभीरता से करने का आग्रह किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते और नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

चुनावी नतीजों पर बरसे पवन खेड़ा, चुनाव आयोग और बिहार की जनता के बीच बताया मुकाबला

Fri Nov 14 , 2025
नयी दिल्ली ,14 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच कांग्रेस मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तंज कसा है। श्री खेड़ा ने शुक्रवार सुबह बिहार चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया करते हुये कहा कि अब मुकाबला मुख्य चुनाव आयुक्त और बिहार की जनता के […]

You May Like