शिक्षा और नवाचार का हब बनेगा मप्र,भोपाल में बनेगी नॉलेज सिटी: सीएम डॉ यादव

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही ‘नॉलेज सिटी’ विकसित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सिटी में देश-विदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान, टेक्नोलॉजी सेंटर और रिसर्च हब स्थापित किए जाएंगे, ताकि मध्यप्रदेश शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार की “एमपी एजुकेशन एंड इनोवेशन विज़न 2040” का हिस्सा है, जिसके तहत भोपाल को ज्ञान और तकनीक का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा. इसमें आधुनिक कैंपस, डिजिटल क्लासरूम, इनक्यूबेशन हब, स्टार्टअप ज़ोन और उद्योग-शिक्षा सहयोग के लिए साझा प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश के विद्यार्थी अब विदेश नहीं, बल्कि अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करें. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि नॉलेज सिटी से युवाओं को रोजगार, शोध और नवाचार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे मध्यप्रदेश की छवि “शिक्षा एवं तकनीक के हब” के रूप में स्थापित होगी.

Next Post

अधिकारी के बंगले में चोरी करने वालों की तलाश जारी, संदिग्धों से पूछताछ

Thu Nov 13 , 2025
भोपाल। हबीबगंज थाना पुलिस ने चार इमली में डिप्टी कलेक्टर के बंगले में हुई चोरी का खुलासा घटना के सामने आने के 48 घंटे बाद भी नहीं कर सकी है. वीवीआईपी मूवमेंट वाले इस इलाके में चोरी की घटना चिंता का विषय बनी है. अधिकारी के बंगले में चोरी के […]

You May Like