19, 988 अपराध दर्ज: 20 फीसदी से अधिक की जांच अधूरी

अजहर खान

जबलपुर: 2025 की विदाई को अब लगभग डेढ़ माह बचे हुए है और शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के थानों में लंबित प्रकरणों की भरमार के बीच प्रकरणों को निपटाने का टारगेट मिल चुका है जो पुलिस के चुनौती से कम नहीं है। जिले के कुल 36 थानों में 1 जनवरी से लेकर 11 नवम्बर तक दर्ज अपराधों पर अगर नजर दौड़ाई जाएं तो अपराधों का ग्राफ बढऩे के साथ 19,988 अपराध पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज किए जा चुके है ।

जिनमें से 20 फीसदी से अधिक मामले लंबित है। किसी मामले की मर्ग जांच अधूरी है तो अनेक प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अपहृत, गुमे लोगों की दस्तयाबी बाकी है। कुछ के चालान पेश नहीं हुए है। चोरी, लूट, झपटमारी, महिला, संपत्ति संबंधित मामले भी लंबित है। कुछ ऐसे भी अपराध है जिसमें किसी के बयान बाकी है या बिसरा, डीएनए, पीएम समेत अन्य जांच रिपोर्ट आना बाकी है जिसके चलते विवेचना अटकी हुई। ऐसे में साल खत्म होने के पहले समय सीमा में लंबित प्रकरणों का निकाल पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
शहरी थाने – दर्ज अपराध
कोतवाली – 435
लार्डगंज – 630
मदनमहल – 418
ओमती – 571
बेलबाग – 575
सिविल लाइन- 347
रांझी – 775
खमरिया – 335
गोहलपुर – 735
हनुमानताल – 829
घमापुर – 630
माढ़ोताल – 770
विजय नगर – 497
गोरखपुर – 841
संजीवनी नगर- 416
ग्वारीघाट – 444
गढ़ा – 682
तिलवारा – 368
कैंट – 279
गोराबाजार – 312
बरगी – 543
अधारताल – 1128
पनागर – 1211
ग्रामीण थाने – दर्ज अपराध
बरेला -714
कुंडम – 292
सिहोरा – 710
मझौली – 552
मझगवां – 360
गोसलपुर – 523
खितौला – 351
पाटन – 558
कटंगी – 651
शहपुरा – 491
बेलखेड़ा – 266
भेड़ाघाट – 437
चरगवां – 312
पहले ढिलाई, फील्ड से गायब, अब धूल भरी फाइलें खुली-
पुलिस की सक्रियता फील्ड में नजर न आने के चलते कई मामले की जांच अधूरी है। ढीली कार्रवाई के चलते अनेक मामले लंबित पड़े हुए है जिन्हें अब निपटाने का टारगेट मिला तो जो फाइलें कल तक धूल खा रही थी उन्हें खोल दिया गया है। लंबित शिकायतों पर भी जांच पड़ताल चल रही है। पुलिस अधिकारी अधीनस्थों की बैठें भी ले रहे है। लंबित प्रकरणों को निपटाने पर जोर दे रहे है, फटकार भी लगाई जा रही है। लंबित मामलों को समय सीमा में निपटारा करने थाना प्रभारियों, मातहतों को सख्त निर्देश दिए गए है।
जहां सर्वाधिक कायमी वहां अधिक पेंडेंसी
अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाई आए तो पनागर, अधारताल, ओमती, कटंगी, मढ़ोताल, गढ़ा, गोरखपुर, गोहलपुर, घमापुर, पाटन, बरगी, बरेला, बेलबाग, मझौली, हनुमानताल, सिहोरा, लार्डगंज, रांझी थाने में सर्वाधिक प्रकरण दर्ज हुए है जिनमें से कुछ थानों में तो एक हजार से अधिक कायमी हुई है तो कुछ में 500 से अधिक मामले कायम किए गए है जहां पेंडेंसी भी अधिक है।
इनका कहना है
जिले में 20 प्रतिशत से अधिक प्रकरण लंबित हैं लगातार बैठकें ली जा रही है। थानों में लंबित प्रकरणों को निपटाने के प्रयास तेजी से किए जा रहे है।
आयुष गुप्ता, एएसपी

Next Post

ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती

Thu Nov 13 , 2025
रियो डी जेनेरियो, 13 नवंबर (वार्ता) ब्राजील के साओ पाउलो फुटबॉल क्लब के मिडफील्डर ऑस्कर फिटनेस टेस्ट के दौरान हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। ब्राजीलियाई क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी कि 34 वर्षीय ऑस्कर को मंगलवार को साओ पाउलो के बारा फंडा […]

You May Like