
नर्मदापुरम। आज नर्मदापुरम में जनता कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके,मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों की बड़ी भागीदारी रही।स्वागत उद्बोधन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदापुरम विधायक सीताशरण शर्मा ने विगत 1 वर्ष में सांसद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस जनता कार्यालय का शुभारंभ जनता के लिए किया गया है जिसका लाभ जनता को मिलेगा।यह कार्यालय जनता के लिए सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होगा।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि सांसद दर्शन सिंह चौधरी का स्वभाव बहुत ही सहज एवं सरल है।उनसे मिलने में किसी व्यक्ति को कोई असहजता नहीं होती।सांसद सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल में गरीब कल्याण,कृषि सुधार,महिला सशक्तिकरण,युवा रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ वैश्विक स्तर पर देश की पहचान बनाई है।चौधरी ने कहा कि इन 11 सालों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों ही बदल गईं।
