महिला पर बाघिन ने किया हमला, मौत

 

उमरिया। जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को महिला पर बाघिन ने हमला कर दिया, मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना मानपुर बफर क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम गीतांजलि है, जो शौच के लिए गई थी। झाड़ियों में छुपी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।मामले की जांच की जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार का कहना है कि बाघिन ने महिला पर हमला नहीं किया, महिला पर छलांग लगाकर बाघिन निकल गई है। पार्क के संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Next Post

बिना कारण किसी बंदी को हवालात में न रखा जाए

Fri Jun 6 , 2025
  कटनी। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले में पारदर्शी एवं सशक्त कानून व्यवस्था स्थापित करने, आम नागरिकों में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा जनसमस्याओं के शीघ्र एवं वैधानिक समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज विजयराघवगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया गया। श्री विश्वकर्मा ने […]

You May Like