
उमरिया। जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को महिला पर बाघिन ने हमला कर दिया, मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना मानपुर बफर क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि महिला का नाम गीतांजलि है, जो शौच के लिए गई थी। झाड़ियों में छुपी बाघिन ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।मामले की जांच की जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार का कहना है कि बाघिन ने महिला पर हमला नहीं किया, महिला पर छलांग लगाकर बाघिन निकल गई है। पार्क के संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
