
गरोठ। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने लैंड पूलिंग एक्ट के विरोध में 10 नवंबर को कृषि उपज मंडी परिसर में बैठक कर तहसीलदार अर्जुन भदोरिया को एसडीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से संपूर्ण मध्यप्रदेश से लैंड पूलिंग एक्ट समाप्त करने, उज्जैन सिंह क्षेत्र की विकास योजनाओं (DTS 8, 9, 10, 11) के गजट नोटिफिकेशन रद्द करने तथा किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग की गई।
जिला मंत्री रामनिवास बैरागी ने कहा कि यह एक्ट किसानों की भूमि बिना सहमति के अधिग्रहित करने का छलावा है, जिससे उनका जमीन पर अधिकार समाप्त हो जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 18 नवंबर से उज्जैन में किसान बड़ी संख्या में पहुंचकर अनिश्चितकालीन “घेरा डालो, डेरा डालो” आंदोलन करेंगे।
बैठक में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेकड़ी की 105वीं जयंती भी मनाई गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष कृपालसिंह सोलंकी, प्रांतीय सदस्य रघुनंदन पाटीदार, उपाध्यक्ष मेंसिंह सिसोदिया, सहमंत्री बाबूलाल धाकड़ सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
