महू में अलर्ट : पुलिस और सेना ने बढ़ाई गश्त

महू:दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी के तहत महू में भी पुलिस और सेना अलर्ट मोड पर है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान
महू पुलिस ने पूरे क्षेत्र में वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी है. यह अभियान ग्रामीण इलाकों तक जारी है. पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कार्रवाई के लिए ली जा रही है.

पुलिस हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर रख रही नजर

पुलिस हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. खुफिया टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी कर रही है, ताकि अफवाहों या संदिग्ध संदेशों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
– रूपेश द्विवेदी, एडिशनल, एसपी महू

Next Post

रूस के चेचन्या में अंतिम संस्कार स्थल का ढांचा गिरने से 43 लोग घायल

Wed Nov 12 , 2025
मास्को, 12 नवंबर (वार्ता) रूस के चेचन्या में अंतिम संस्कार के दौरान लकड़ी का ढाँचा ढहने से 43 लोग घायल हो गये। क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि यह हादसा एक निजी घर के बेसमेंट के ऊपर स्थापित एक अस्थायी लकड़ी के […]

You May Like