नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड 78.48 प्रतिशत मतदान

भुवनेश्वर, (वार्ता) ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को रिकॉर्ड 78.48 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे 358 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा। चुनाव कर्मियों को ले जा रहे सभी हेलीकॉप्टर सुरक्षित लौट आए हैं और सभी 165 मतदान केंद्रों पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

उपचुनाव में 14 उम्मीदवारों के साथ बहुकोणीय मुकाबला था , हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा के जय ढोलकिया, बीजद की स्नेहांगिनी छुरिया और कांग्रेस के घासीराम माझी के बीच है।

मतगणना 14 नवंबर को होगी।

 

Next Post

नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में 74.82 प्रतिशत मतदान

Wed Nov 12 , 2025
जम्मू, (वार्ता) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में 74.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शाम 19:30 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बडगाम विधानसभा क्षेत्र में 50.01 प्रतिशत और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में 74.82 प्रतिशत मतदान हुआ।-बडगाम निर्वाचन क्षेत्र में 1,26,025 […]

You May Like