तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू
इंदौर: खुड़ैल इलाके के देवगुराड़िया गांव के मानसरोवर नगर में गुरुवार दोपहर को एक निर्माणाधीन मकान में तेंदुआ नजर आने से हड़कंप मच गया. मकान में काम कर रहे मजदूरों ने सबसे पहले तेंदुए को देखा और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी. जब तेंदुए को भगाने की कोशिश की गई, तो वह लोगों की ओर झपट पड़ा, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई. तेंदुए के रेस्क्यू में तीन घंटे लगे .
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर योगेश यादव के नेतृत्व में फॉरेस्ट विभाग की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया। रेंजर ने बताया कि तेंदुआ संभवतः पास के रालामंडल जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था.
भाजपा नेता के मकान में छिपा था
तेंदुआ जिस मकान में छिपा था, वह भाजपा नेता सुनील पुरोहित का है. यह मकान निर्माणाधीन है और बाहर से ताला लगा हुआ था. मजदूरों ने दोपहर करीब 4 बजे तेंदुए को देखा. आशंका है कि तेंदुआ छत के रास्ते मकान के अंदर घुसा होगा.
इलाके में दहशत का माहौल
तेंदुए की उपस्थिति के कारण मानसरोवर नगर में दहशत फैल गई. घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लीं. फॉरेस्ट विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने और इलाके में अनावश्यक रूप से न घूमने की सलाह दी.
घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेंदुए को मकान में बैठे और भागने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान आकर्षित किया.
फॉरेस्ट विभाग की अपील
फॉरेस्ट विभाग ने निवासियों से अपील की है कि अगर वे किसी जंगली जानवर को रिहायशी इलाके में देखें, तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचित करें.