
सतना।सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल मीटिंग के बाद कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा सिविल लाइन अहरी टोला निवासी 75 प्रतिशत श्रवण बाधित दिव्यांग छात्रा आराधना सेन को मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप प्रदान किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर विकास सिंह, सीईओ जिला पंचायत शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर बीके मिश्रा तथा उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राजीव सिंह उपस्थित रहे।
