6 करोड़ 11 लाख रुपये का सरचार्ज माफ: ऊर्जा मंत्री

जबलपुर:मध्य प्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 शुरू होने के सिर्फ 6 दिनों में ही प्रदेश के 8163 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि उपभोक्ताओं के 6 करोड़ 11 लाख रुपये का सरचार्ज माफ किया गया है तथा वितरण कंपनियों के खातों में 11 करोड़ 15 लाख रुपये की बकाया राशि जमा हुई है। मंत्री तोमर ने बताया कि योजना 3 नवम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक दो चरणों में लागू है।

पहले चरण (3 नवम्बर से 31 दिसम्बर) में 60 से 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी, जबकि दूसरे चरण (1 जनवरी से 28 फरवरी) में 50 से 90 प्रतिशत माफी दी जाएगी। उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान पर अधिकतम छूट और किश्तों में भुगतान की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना से प्रदेश के 91.84 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। जिन पर कुल 8353.99 करोड़ रुपये की मूल राशि और 3812.75 करोड़ रुपये का सरचार्ज बकाया है।

ग्वालियर रीजन में अब तक 2484 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया है, जबकि 460 उपभोक्ताओं ने ग्वालियर जिले में 1.07 करोड़ रुपये जमा कर 57 लाख रुपये का सरचार्ज माफ कराया है। ऊर्जा मंत्री ने आर.डी.एस.एस. और एस.एस.टी.डी. योजनाओं के तहत ग्वालियर क्षेत्र में चल रहे करीब 455 करोड़ रुपये से अधिक के विद्युत विकास कार्यों की भी जानकारी दी। इनमें नए सबस्टेशन, उच्च क्षमता की केबल बिछाने और वितरण नेटवर्क को सुदृढ़ करने के कार्य शामिल हैं।मंत्री तोमर ने कहा कि जल्दी आएं, जल्दी पाएं के फार्मूले पर उपभोक्ताओं को समाधान योजना का लाभ लेना चाहिए और अन्य बकायादारों को भी प्रेरित करना चाहिए।

Next Post

बात-बात में हो एक विवाद, एक ने चाकू मारा तो दूसरे ने ईंट फेंकी

Mon Nov 10 , 2025
इंदौर: परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में को दो अलग-अलग झगड़ों में दो लोग घायल हो गए. दोनों ही मामलों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जबकि दूसरे ने ईंट का टुकड़ा फेंककर मारपीट की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ […]

You May Like