जिला स्तरीय वॉलीबॉल में जेयू की टीम ने मारी बाजी

ग्वालियर: आईपीएस कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय की एसओएस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जिले के आठ कॉलेजों एमएलबी कॉलेज, वृंदासहाय कॉलेज डबरा, प्रेस्टीज कॉलेज, माधव कॉलेज, आईपीएस कॉलेज, एसएलपी कॉलेज, एसओएस और साइंस कॉलेज की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का पहला मैच एमएलबी कॉलेज और वृंदासहाय कॉलेज डबरा के बीच हुआ, जिसमें एमएलबी कॉलेज विजेता रहा। दूसरे मैच में प्रेस्टीज कॉलेज ने माधव कॉलेज को हराया, जबकि तीसरे मैच में एसएलपी कॉलेज ने आईपीएस कॉलेज को मात दी। चौथे मुकाबले में एसओएस कॉलेज ने साइंस कॉलेज को पराजित किया।

पहले सेमीफाइनल में एमएलबी कॉलेज ने एसएलपी कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एसओएस कॉलेज ने प्रेस्टीज कॉलेज को पराजित किया। फाइनल मुकाबला एमएलबी कॉलेज और एसओएस कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें एसओएस कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जीत पर कोच डॉ.अरविंद सिंह ने कहा कि यह जीत हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है।

Next Post

फर्जी बैंक एजेंट को सात साल की जेल

Sun Nov 9 , 2025
सीहोर। बिलकिसगंज में एक फर्जी बैंक एजेंट द्वारा लोगों के साथ धाखधड़ी करने के मामले में आरोपी को सात साल की सजा सुनाई गई. आरोपी अनिल प्रजापति आ. सरदार सिंह निवासी बिलकिसगंज खुद को ग्रामीण बैंक का प्रतिनिधि बताता था. वह ग्राहकों से नकद राशि लेकर एक साधारण डायरी में […]

You May Like