नागलवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियार किए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

 

बड़वानी, (नवभारत)।

जिले की नागलवाड़ी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियार के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा कमलसिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे हैं अवैध आग्नेय शस्त्र निर्माण व विक्रय करने वाले माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान के दौरान पुलिस टीम थाना नागलवाड़ी द्वारा ग्राम पानवा में सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सम्पत उर्फ सनपत को चेक किया गया।

विवेचना में लिया

इस दौरान आरोपी के कब्जे से 4 पिस्टल मैग्जीन लगे हुए 32 बोर ग्रुप के कुल कीमती करीब 80000 रूपए के मिले। जिसे जब्त कर आरोपी सम्पत उर्फ सनपत पिता किशोर डावर जाति बारेला को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द धारा 25 (1)- एए) आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इनकी रही भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि वीरबहादुरसिंह चौहान, एएसआई महेन्द्रसिंह चौहान चौकी प्रभारी बालसमुंद, प्रआर गौरेलाल डुडवे, आरक्षक महेन्द्र रावल, आरक्षक अरुण राठौड़, आशीष जमरे का योगदान रहा।

Next Post

मतगणना को लेकर पुलिस की पूरी तैयारी

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर । कल 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज ने बताया कि पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान तय हैं वहीं […]

You May Like