विपक्ष ने पादरियों पर हमले के विरोध में लोकसभा से किया बहिर्गमन

नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी सदस्यों ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में कैथोलिक पादरियों पर कथित हमले के विरोध में आज को लोकसभा से बहिर्गमन किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते छठी लोकसभा के सदस्य रहे श्री ए मुरुगेशन के निधन की सूचना दी और दिवंगत आत्मा को सदन ने श्रद्धांजलि दी। उसके तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने पादरियों पर हुए हमले के मुद्दे को उठाने की कोशिश की और कुछ सदस्य नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए। विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

अध्यक्ष ने इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी और प्रश्नकाल काल शुरू कर दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर गए ।

Next Post

बीएसएनएल ने 18 वर्ष में पहली बार मुनाफा अर्जित किया

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 18 वर्ष में पहली बार मुनाफा अर्जित किया है। श्री सिंधिया ने सदन में प्रश्न […]

You May Like

मनोरंजन